बिलासपुर/नवप्रदेश। Suicide : आखिर ऐसा क्या हुआ कि पीएससी की तैयारी कर रही युवती ने फांसी लगा ली? यह सवाल पुलिस से लेकर घरवालों तक सभी के जेहन में है।
दरअसल आज सुबह बिलासपुर में एक दुखद घटना घटी जिसमें बालोद की लड़की ने बिलासपुर में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। वह बिलासपुर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रही थी।
वह एक निजी हॉस्टल में रहकर कोचिंग में पढ़ाई कर पीएससी की तैयारी कर रही थी। सोमवार दोपहर लड़की ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस ने कमरे को बंद कर दिया है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
परिजनों को दी जानकारी
नेहा देशमुख बालोद के संकरा के जगन्नाथपुर की रखने वाली थी। उस दिन नेहा कमरे में अकेली थी। कुछ देर बाद उसकी सहेलियों ने देखा कि नेहा का शरीर फांसी के फंदे (Suicide) पर लटका हुआ है। सहेलियों ने बताया कि वह सुबह कोचिंग गई थी। वहां से लौटने के बाद ही उसने खुदकुशी कर ली। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर कमरे को सील कर दिया है। परिजनों को खुदकुशी की जानकारी दे दी गई है। आगे की कार्रवाई जारी है।