Site icon Navpradesh

Suicide : दंपत्ति ने दोनों बच्चों का गला रेतकर लगाई फांसी, जानें पूरा मामला

Suicide,

भिंड, नवप्रदेश। भिंड जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां से सामुहिक सुसाइड का मामला (Suicide) सामने आया है।

पहले दंपत्ति ने दोनों बच्चों का गला रेता, बच्ची को मरा समझकर उसे छोड़ दिया और खुद दोनों दंपत्ति ने फांसी लगा ली। सुबह होते ही गांव को लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस इस मामले की जांच (Suicide) में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक गांव कटवा गुर्जर में दूध कारोबारी धर्मेंद्र पुत्र मान सिंह गुर्जर(32), पत्नी अमरेश(30) ने बेटे प्रशांत(12) और बेटी मीनाक्षी(10) का गला घोंटकर मारने (Suicide) की कोशिश की।

जिसमें मीनाक्षी बेहोश हो गई। सुबह कोई आहट नहीं होने पर ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा। दंपती अंदर फंदे पर लटके थे। बेटा बेसुध पड़ा था। बेटी गंभीर हालत में सिसक रही थी। जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद इलाज के लिए भेजा गया।

धर्मेंद्र दूध का व्यापार करता था। करीब पांच महीने पहले उसने व्यापार बंद कर दिया था। घर पर रहकर केवल खेती किसानी का कार्य किया कर रहा था। उसके पास करीब 20 बीघा पुस्तैनी जमीन है। वहीं मंदिर की करीब 70 बीघा जमीन पर भी खेती करता था।

WhatsAppFacebookPrintShare
Exit mobile version