मुंबई/नवप्रदेश। सुशांत मौत (sushant death) मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस (police) की जांच (investigation) में पत चला है आत्महत्या (suicide) के वक्ता सुशांत का दोस्त सिद्धार्थ पिठानी सुशांत के घर में मौजूद था।
सिद्धार्थ, सुशांत का दोस्त तो था ही साथ ही सुशांत का क्रिएटिव कंटेंट मैनेजर भी था। अब तक ये अनुमान लगाया जा रहा है कि 14 जून को सुशांत के अपने बांद्रा स्थित घर में द्वारा फंदे पर झूल जाने से दम घुटने से उसकी मौत (sushant death) हो गई। लेकिन अब पुलिस (police) अब जांच (investigation) में यह पता लगाने की काशिश कर रही है कि आखिर उसने यह फैसला क्यों लिया।
आत्महत्या (suicide) के वक्त सिद्धार्थ के सुशांत के घर में मौजूद होने के कारण पुलिस ने उससे भी पूछताछ की है। पुलिस अब तक सुशांत की मौत के मामले में 30 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सभी 30 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
इनमे सिद्धार्थ पिठानी के अलावा, सुशांत का केयर टेकर दीपेश सावंत, सुशांत की करीबी मित्र रिया चक्रवर्ती, वायआरएफ के कास्टिंग डायरेक्टर भी शामिल हैं। मंगलवार को सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की अभिनेत्री संजना सांघी से भी पूछताछ की। सिद्धार्थ पिठानी से बुधवार को पुलिस ने दोबारा पूछताछ की।
Navpradesh.. EX Chief Minister Exclusive Interview Dr. Raman Singh- Editor in Chief Yashwant dhote Dainik Navpradesh Rapidly Spreading Newspaper from Chhattisgarh.