मुंबई, नवप्रदेश। मलयालम टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन, एक्ट्रेस और टीवी होस्ट सुबी सुरेश का बुधवार 22 फरवरी को निधन हो गया है। महज 41 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया (Subi Suresh Death) है।
यह खबर सामने आने के बाद से उन्हें चाहने वाले फैंस और उनके को-एक्टर सदमे में हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
लिवर की बीमारी ने ली जान
रिपोर्ट्स के अनुसार, सुबी लंबे समय से लिवर से संबंधित बीमारी से पीड़ित थीं। उनका कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में इजाल चल रहा था, जहां बुधवार की सुबह उनका निधन हो (Subi Suresh Death) गया।
आपको बता दें कि सुबी मलयालम फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का बड़ा चर्चित चेहरा थीं, जिन्होंने तमाम टीवी शोज को होस्ट किया और कई फिल्मों में भी अभिनय किया।
ऐसा था सुबी का करियर
आपको बता दें कि सुबी सुरेश ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बतौर मिमिक्री कलाकार करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने कॉमेडी शो ‘सिनेमाला’ से लोगों का खूब प्यार पाया। कई टीवी शो में कई तरह के रोल उन्होंने प्ले किए,
जिसने लोगों का दिल जीत (Subi Suresh Death) लिया। उन्हें किड्स शो ‘कुट्टी पट्टालम’ में काफी पसंद किया गया। इसके साथ ही वह ‘हैप्पी हसबैंड्स’ और ‘कंकनासिम्हासनम’ जैसी फिल्मों में भी अपनी कॉमेडी को लेकर चर्चा में रहीं।