यातायात विभाग की सख्ती, तीन नाबालिग व तीन बालिग चालकों के खिलाफ ठोंका तगड़ा जुर्माना
रायपुर/नवप्रदेश। Stunt Bikers Arrested : शहर के आउटर में स्टंटबाजी की शिकायत बढऩे के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। नवा रायपुर में सूचना के आधार पर स्टंटबाजों को पकड़ा गया। मंगलवार को गाडिय़ां जब्त कर उनके खिलाफ जुर्माना कार्रवाई की। डीएसपी गुरजीत सिंह के मुताबिक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दूसरों की जान खतरे में डालने वाले बाइकर्स गैंग के 06 स्टंटबाजों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
इसमें तीन नाबालिग व तीन बालिग चालकों के खिलाफ जुर्माना कार्रवाई की। रविवार से पुलिस ने सीबीडी बिल्डिंग रोड में निगरानी बढ़ाई थी। इस दौरान यामहा वाहन में स्टंटबाजी करते हुए चालकों को पकड़ा गया। एक दूसरे मामले में फर्जी नंबर लगाकर गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है।
एक आवेदक ईशान पाठक ने यह जानकारी दी। आवेदक द्वारा कार्यालय यातायात मुख्यालय ई चालान शाखा आकर शिकायत दर्ज कराया कि किसी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके वाहन एक्टीवा का नंबर प्लेट उपयोग कर फर्जी तरीके से वाहन संचालित किया जा रहा है जिसका ई-चालान प्राप्त हुआ है।
डीएसपी ने बताया पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर ब्लैक फिल्म लगे 102 वाहनों के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर फिल्म उतरवाया गया।
बता दे कि वर्तमान समय में अपराधिक तत्वों के व्यक्तियों द्वारा अपराध घटित करने के लिए शीशे में ब्लैक फिल्म लगे चार पहिया वाहनों का प्रयोग किया जाता है तथा वर्तमान परिवेश में बलात्कार, अपहरण, हत्या, लूट, डकैती, फिरौती के लिए अपहरण, महिलाओं के विरूद्ध होने वाली घटनायें, मानव तस्करी, मादक पदार्थ की तस्करी व अन्य अपराधों से संबंधित अधिकांश मामलों में ब्लैक फिल्म वाहनों का प्रयोग कर घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।