रायपुर/नवप्रदेश। Study : शराबबंदी का अध्ययन करने के लिए जल्द ही शराबबंदी समिति गुजरात दौरे पर जायेगी। सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी गुजरात दौरा करने जायेगी। समिति के सदस्य के रूप में शामिल कांग्रेस के 7 विधायक भी गुजरात जायेंगे। 21 जनवरी को शराबबंदी समिति गुजरात दौरा पर रवाना होगी।
इधर कमेटी के दौरे पर तंज कसते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि शराबबंदी के लिए दौरा वही करते हैं जहां पहले से शराबबंदी हैं। चार साल दो महीने निकाल दिए, आठ महीने और बचें हैं। आठ महीने टाइम पास करना है। टाइम पास करने के लिए गुजरात घूमों, तमिलनाडु घूमों, कश्मीर घूमों, जम्मू घूमों, पर्यटन करने का काम है।
आपको बता दें कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी की बात कही थी, लेकिन राज्य सरकार का मानना है कि शराबबंदी को लेकर अचानक से फैसला लेना अहितकारी होगा। ऐसे में शराब को लेकर पहले जन जागरुकता फैलाना जरूरी होगा। ताकि लोग खुद से शराब (Study) से अलग हो जाये।