Site icon Navpradesh

Strict Action By CGGST : फर्जी फर्म बनाकर करोड़ की GST चोरी, रायपुर का कारोबारी और ब्रोकर अरेस्ट

Strict Action By CGST :

Strict Action By CGST :

इनपुट पर GST ने कसा शिकंजा, रायपुर के फर्जी कारोबारी और ब्रोकर मेसर्स दीपक एंटरप्राइजेज के दीपक कुमार मिश्रा और सर्वेश कुमार पाण्डेय चढ़े हत्थे

रायपुर/नवप्रदेश। Strict Action By CGGST : छत्तीसगढ़ में फर्जी फर्मों के सहारे टैक्स चोरी करने वालों पर GST विभाग का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। सेंट्रल GST विंग ने फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट के मामले में कार्रवाई करते हुए रायपुर के मेसर्स दीपक एंटरप्राइजेज के मालिक दीपक कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है। फर्जी फर्मों से 5.73 करोड़ रुपये का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया है।

टैक्स क्रेडिट पास करने दीपक ने कई फर्जी फर्म भी बनाया था। GST विभाग ने एक माह पहले सर्वेश कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार किया था, जिसने फर्जी फर्मों से 70 करोड़ से अधिक का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया था।

IRS मोहम्मद अबु सामा आयुक्त सीजीएसटी रायपुर ने बताया कि विशेष खुफिया जानकारी और डेटा विश्लेषण से यह पता चला कि फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट पास करने कई फर्जी फर्म बनाई गई है। व्यापक निगरानी के बाद 4 मई 2024 को सर्वेश कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया। उसने बड़ी संख्या में फर्जी फर्मों के सहारे 70 करोड़ से अधिक का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया था।

जांच करने पर पता चला कि दीपक कुमार मिश्रा नाम का एक अन्य व्यक्ति जो कि मेसर्स दीपक एंटरप्राइजेज रायपुर का मालिक है और वह सर्वेश कुमार पाण्डेय के ब्रोकर के रूप में काम करता है। उसने भी सात ऐसे फर्मों के नाम पर 5.73 करोड़ रुपये का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया है।

Exit mobile version