चुरू, नवप्रदेश। राजस्थान के चुरू से बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। पती-पत्नी के झगड़े में पत्नी ने इलेक्ट्रिक कटर से अपने 9 महिने के बच्चे और खुद का गला रेत (Strange Suicide) लिया। जिसस में महिला की अस्पताल ले जाते-जाते मौत हो गई और
9 महिने का बच्चा जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई कर रहा है। मासूम के गले पर 4 अलग-अलग वार थे। जिसके बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस घटना (Strange Suicide) स्थल पर पहुंची।
घटना बुधवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है। झालरिया कुआं गांव की रहने वाली आरती देवी (25) ने पहले अपने बच्चे मनु के गले पर वार किया और फिर खुद सुसाइड (Strange Suicide) कर लिया।
घटना के दौरान महिला की सास घर में बनी आटा चक्की चला रही थी और पति रामलाल व ससुर मंदिर गए हुए थे। कुछ देर बाद पति व ससुर पहुंचे तो देखा कि कमरे का दरवाजा बंद है और अंदर कटर चलने की आवाज आ रही है। पति रामलाल खिड़की से कमरे में गया तो बच्चा लहूलुहान हालत में रो रहा था और पत्नी बेसुध पड़ी हुई थी।
वहीं कुछ लोगों ने इस मामले पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये मामला सुसाइड का नहीं लग रहा है। मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि घटना शाम 6-7 बजे की है, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना रात 10 बजे दी गई थी।