Site icon Navpradesh

Strange Love In Pakistan : 18 की मुस्कान जब करने लगी 55 साल के फारूख से शादी करने की जिद्द

Strange Love In Pakistan

नई दिल्ली, नवप्रदेश। पाकिस्तान में रहने वाली 18 साल की मुस्कान को 55 साल के फारुख से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए।

फारुख ने बताया कि वो मुस्कान की सिंगिंग से प्रभावित होकर उनके करीब आए (Strange Love In Pakistan) थे। वहीं, मुस्कान, फारुख के बातचीत करने के अंदाज पर फिदा हो गई थीं। एक इंटरव्यू में इस कपल ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया। 

यूट्यूबर सैयद बासित अली को दिए इंटरव्यू में फारुख बताते हैं कि मुस्कान उनके घर के करीब ही रहती थीं। उनकी सिंगिंग उन्हें बेहद पसंद थी. ऐसे में वो मुस्कान के घर आने जाने लगे। धीरे-धीरे मुस्कान ने उन्हें नोटिस करना शुरू कर दिया और उनकी (Strange Love In Pakistan) बात होने लगी।

फारुख के मुताबिक, पहले मुस्कान को उनसे प्यार हुआ था। फिर उन्होंने भी अपने दिल की बात कह दी। जब वो दोनों रिलेशन में आने की सोचने लगे तो परिवार वाले, दोस्तों, रिश्तेदारों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। हालांकि, उन्होंने किसी की परवाह नहीं की और एक दूसरे के हो (Strange Love In Pakistan) गए।

इंटरव्यू में मुस्कान कहती हैं कि जब फारुख उनके घर आते थे तो वह अक्सर ‘ना मिलो हमसे ज्यादा कहीं प्यार हो ना जाए…’ गाना गुनगुनाया करती थीं। मुस्कान को फारुख के बात करने का अंदाज, स्टाइल, नेचर पसंद आया और फिर उन्हें फारुख से पक्का वाला इश्क हो गया। 

मुस्कान का कहना है कि वह फारुख के लिए कुछ भी कर सकती हैं, यहां तक की अपनी जान भी दे सकती हैं। फारुख भी मुस्कान के लिए ऐसी ही फीलिंग रखते हैं। फारुख कहते हैं कि ऊपर वाले का आशीर्वाद है, जो उन्हें मुस्कान जैसी लड़की मिली. फारुख की ये पहली शादी है। अभी तक वह कुंवारे थे, मगर 55 साल की उम्र में उन्हें अपनी दुल्हन मिल गई।

Exit mobile version