प्रतापगढ़, नवप्रदेश। यातायात नियमों को लेकर दिन पे दिन सख्ती बरती जा रही है। अगर किसी बाइक वाले ने हेलमेट न पहना हो तो पुलिस इसके लिए काफी सख्ती बरतती है। लेकिन अगर पुलिस वहीं बस ड्राइवर का चालान सिर्फ इसलिए काट दे कि उसने बस हेलमेट पहनकर नहीं चलाई तो इसके लिए आप क्या (Strange Action Of The Police) कहेंगे।
ऐसा ही मामला आया है उत्तर प्रदेश से। जहां बस ड्राइवर का चालान सिर्फ इसलिए काटा है क्योंकि वह बस हेलमेट पहनकर नहीं चला रहा था।
दरअसल, उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में अंतू इलाके के अतहर खान बस ड्राइवर है। उनके मोबाइल पर बस का चालान करने का मैसेज आया तो वह साइबर कैफे पर पहुंच (Strange Action Of The Police) गए। जहां चेक किया तो पता चला कि बस का चालान बिना हेलमेट पहनकर चलाने के कारण किया गया।
वहीं जब मामला विभाग के संज्ञान में आया तो, उसे ठीक करके नो पार्किंग स्थल में बस खड़ी करने को लेकर चालान दिखाया (Strange Action Of The Police) गया। मामले में पुलिस का कहना है कि सदर मोड़ पर बस का चालान किया गया था। चालान करते समय गड़बड़ी हो गई थी। जिसे अब दुरुस्त कर दिया गया है।