नई दिल्ली, नवप्रदेश। एक शख्स ने खुद को सेना का जवान बताकर बुजुर्ग महिला से 15 लाख रूपये की ठगी की। उसने महिला को भावनाओं के जाल में फंसाकर कई महीने तक 15 से 80 हजार रूपये ऐंठे।
जिसके चलते महिला कर्ज में डूब गई और मानसिक रोग का शिकार हो (Strange) गई। हालांकि, जब महिला को उसकी सच्चाई का पता चला तो उसने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसे देख ठगी करने वाला शख्स हैरान रह गया.
शख्स ने खुद इस बात का खुलासा ‘द मिरर’ से बातचीत में किया है. इस शख्स का नाम क्रिस बामीबेली है. वह नाइजीरिया के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा (Strange) था. लेकिन पैसे कमाने की चाहत में उसने ठगी करना शुरू कर दिया. इसके लिए उसने डेटिंग ऐप्स का सहारा लिया.
क्रिस डेटिंग ऐप्स पर अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी आदि देशों की सिंगल वुमन को टारगेट करता था. उन्हें अपने जाल में फंसाता और फिर पैसे ऐंठ कर गायब हो जाता. इसी कड़ी में उसने लौरा नाम की अमेरिकी बुजुर्ग महिला को भी अपना शिकार (Strange) बनाया.
क्रिस ने खुद को अमेरिकी सैनिक बताकर लौरा का भरोसा जीता. क्रिस ने इसके लिए सोशल मीडिया से किसी दूसरे सैनिक की फोटोज चुराईं और उन्हें अपनी प्रोफ़ाइल में इस्तेमाल किया. उसने लौरा को अपनी तमाम दिक्कतों के बारे में बताया. जब उसे यकीन हो गया तो अपने खाते में लौरा से करीब 15 लाख रुपये किश्तों मे मंगवा लिए.
क्रिस बामीबेलीने बताया कि लौरा उसके बनाए जाल में फंस गई थी. जिसके बाद उसने तरह-तरह के बहाने बनाकर उससे पैसे मांगने शुरू कर दिए. लौरा करीब 15 से 18 हजार रुपये हर महीने क्रिस को भेजती थी. उसे लग रहा था कि वो अपने बॉयफ्रेंड को पैसे भेज रही है, जो सच में सेना में है.
लौरा से ठगी करने के लिए क्रिस ने कभी कहा कि उसका एटीएम नहीं काम कर रहा है, तो कभी कहा कि किराए और अन्य खर्च के लिए पैसे नहीं बचे है. उसकी इन्हीं सब बातों में लौरा फंसती चलती गई. लेकिन जब उसने करीब 15 लाख क्रिस के खाते में ट्रांसफर कर दिए तो उसका धैर्य जवाब दे गया. वह कर्ज में भी डूब गई थी. हालात ऐसे हुए कि लौरा मानसिक रोग का शिकार हो गईं.
जब लौरा की हालत के बारे में क्रिस को पता चला तो उसका दिल बदल गया. उसने लौरा को सच्चाई बता दी और पैसे लौटाने का वादा किया. बदले में लौरा का जवाब सुनकर वो हैरान रह गया. क्रिस ने कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ कि लौरा ने मुझे ब्लॉक नहीं किया. उसने मुझे एक बेटे की तरह अपनाया. महिला ने कहा मैंने तुम्हें माफ कर दिया.
क्रिस का कहना है कि वह बहुत बड़ी संकट से गुजर रहा है. अब वो धोखाधड़ी को छोड़कर ईमानदारी का जीवन जीना चाहता है. क्रिस ने कहा कि मैं दोषी हूं. मैने अपराध किया है. यह पहली बार है कि मैंने इतनी बड़ी रकम ठगी. मेरी वजह से महिला कर्ज में डूब गई. अब सबकुछ ठीक करना है.