Site icon Navpradesh

Strange : होती रही 9 घंटे तक सर्जरी, शख्स बजाता रहा म्यूजिक

इटली, नवप्रदेश। इटली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मरीज ने अपने ब्रेन सर्जरी के दौरान सैक्सोफोन (Saxophone) बजाया. मरीज की पहचान जीज़ेड के रूप में हुई है जो पेशे से एक म्यूजिशियन है. मरीज के ब्रेन का सर्जरी 9 घंटे तक चला और वह इस दौरान म्यूजिक बजाता रहा.

डॉक्टरों ने बताया कि, ऐसा मरीज के ब्रेन को होश में रखने के लिए किया गया था, ताकि सर्जरी में कोई समस्या न आ जाए. मरीज के ब्रेन का सर्जरी पैडिया इंटरनेशनल हॉस्पिटल में हुआ है और सर्जरी के बाद जल्द ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया.

अस्पताल की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मरीज को होश में रखा गया था, ताकि उसके न्यूरोलॉजिकल फंक्शन में कोई समस्या न आए. सर्जरी लीडर डॉक्टर क्रिश्चियन ब्रोग्ना और न्यूरो सार्जन ने 35 वर्षीय मरीज के सर्जरी के दौरान म्यूजिक बजाने पर कहा कि “सभी लोगों के ब्रेन यूनिक होते हैं.” डॉक्टर ब्रोग्ना ने 10 अंतरराष्ट्रीय न्यूरोसार्जन की टीम के साथ इस सर्जरी को अंदाम दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सर्जरी के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया. मरीज जीज़ेड ने सर्जरी से पहले डॉक्टरों की टीम को अपने म्यूजिक एबिलिटी के बारे में बताया तो डॉक्टर ने उसे सर्जरी के दौरान म्यूजिक बजाने की इजाज़त दे दी. डॉक्टर ने ऐसा इसलिए किया, ताकि ब्रेन के अलग-अलग फंक्शन की मैपिंग में आसानी हो. उसने 1970 की एक फिल्म ‘लव स्टोरी’ का एक सॉन्ग बजाया और अपने 9 घंटे लंबे सर्जरी के दौरान इटली के राष्ट्रीय गान की भी धुन बजाई.

अस्पताल की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में डॉक्टर ब्रोग्ना ने कहा कि अवेक सर्जरी का मकसद सिर्फ इतना था, ताकि ब्रेन ट्युमर या ब्रेन के अलग-अलग हिस्सों में स्थित केवरनोमस जैसे वैस्कुलर मालफॉर्मेशन को हटाया जा सके. डॉक्टर ने बताया कि इसके पीछे मरीज की क्वालिटी ऑफ लाइफ को संरक्षित करना मकसद था.

अपने एक बयान में मरीज जीज़ेड ने बताया कि अपने ब्रेन सर्जरी के दौरान म्यूजिक बजाते रहने से उसे शांति मिली और उसे डर नहीं लगा. डॉक्टर ब्रोगना ने कहा कि, उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके मरीज अपनी सामान्य जिंदगी में वापस लौट सके और मेडिकल फील्ड में एडवांसिंग पर गर्व किया

Exit mobile version