Stock exchanges: शेयर बाजारों में दीपावली की रौनक, सेंसेक्स 42 हजार के पार |

Stock exchanges: शेयर बाजारों में दीपावली की रौनक, सेंसेक्स 42 हजार के पार

Stock exchanges, Deepawali in the stock markets, Sensex crosses, 42 thousand,

Stock exchanges

मुंबई । Stock exchanges: देश के शेयर बाजारों में दीपावली से एक सप्ताह पहले ही सोमवार को इसकी रौनक़ दिखाई दी और बॉम्बे शेयर बाजार (Stock exchanges) का सेंसेक्स 500 अंक की बढ़त से शुरुआती कारोबार में ही 42 हजार अंक को पार कर गया, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 150 अंक की जोरदार बढ़त में रहा।

चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स (Stock exchanges) शुक्रवार के बंद 41893.06 अंक की तुलना में 42273.97 अंक पर खुला और 42566.34 तक चढ़ने के बाद फिलहाल 42448.03 अंक पर 554.97 ऊंचा है।

निफ्टी भी पीछे नहीं रहा। शुरु में 12399.40 अंक पर खुलकर ऊपर 12451.80 तक गया और फिलहाल 12419.15 अंक पर 155.60 ऊंचे में कारोबार कर रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *