लखनऊ/नवप्रदेश। स्पेशल टास्क फोर्स (stf) ने अपने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन से 52 चीनी ऐप (chinese app) को हटाने (remove) के आदेश (order) दिए हैं। इन ऐप में टिक-टाॅक भी शामिल है। उत्तर प्रदेश पुलिस (up police) के एसटीएफ (stf) ने ये आदेश जारी किए हैं।
उत्तर प्रदेश पुलिस (up police) के एसटीएफ ने अपने अधिकारी-कर्मचारियों को अपने परिवार वालों के मोबाइल फोन से भी 52 चीनी ऐप (chinese app) को हटाने (remove) को कहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसटीएफ ने इस आदेश के पीछे डाटा चोरी की आशंका को वजह बताया है।
चीनी ऐप से डाटा चोरी का खतरा होने से ऐप हटाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि गलवान घाटी में चीनी सेना की करतूत का भारत में हर स्तर पर विरोध शुरू हो गया है। देश के विभिन्न राज्यों में लोगा चीन के विरोध स्वरूप चीन सामानों की होली जला रहे हैं। लोगों की ओर से चीनी सामानों के आयात पर बैन लगाकर चीन का बहिष्कार करने की मांग भी की जा रही है। यूपी एसटीएफ की कार्रवाई को इसी क्रम में देखा जा रहा है।
मंगलवार की रात को लद्दाख की गलवान घाटी में एलएसी पर चीनी सेना की ओर से भारतीय जवानों पर धोखे से हमला किया गया था। इस दौरान हुई झड़प में एक कर्नल समेत 20 जवान शहीद हो गए थे।