रायपुर/नवप्रदेश। Statement : छत्तीसगढ़ की राजनीति में घमासान जोरो पर है। ढाई-ढाई साल की कुर्सी की दौड़ में एक तरफ दिल्ली में CM भूपेश बघेल समेत दिग्गज नेताओं-मंत्रियों-विधायकों की भीड़ जुट रही है, वहीं दूसरी तरफ BJP भी इस मौके को पूरी तरह इस्तेमाल करने की जुगत में पुरजोर कोशिश कर रही है।
बयानबाजी के इस शोर में अब बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव भी सामने आए। उन्होंने प्रेस नोट (Statement) के जरिए कांग्रेस सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा की किसान पानी की कमी, खाद की कमी ,बिजली की कमी से परेशान है लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव कुर्सी के लिए परेशान है।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ के लिए अभिशाप बनकर सामने आने का आरोप लगाते हुए कहा कि कॉन्ग्रेस घोषणा पत्र में तमाम झूठे वादों के साथ ले देकर 15 वर्षों में सत्ता में आई लेकिन ढाई वर्षो में ही कांग्रेस अपने राष्ट्रीय चरित्र के अनुरूप सत्ता के उपभोग में लगी है।
कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता आम जनता किसान, महिला व युवा नहीं रहे उनकी प्राथमिकता केवल और केवल कुर्सी तक सीमित रह गई है पहले निगम मंडल की लड़ाई अब मुख्यमंत्री की कुर्सी की लड़ाई।
भाजपा प्रवक्ता (Statement) संजय श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे छत्तीसगढ़ सरकार का मुख्यालय नया रायपुर से 10 जनपथ दिल्ली स्थानांतरित हो गया है। अपने आप को किसानों की सरकार कहने वाले किसानों की समस्याओं एवं दुर्दशा को छोड़कर अपनी दुर्दशा को ठीक करने में लगे हैं ।
बहरहाल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजनीतिक सियासी घमासान के बीच एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी गुरुवार देर शाम को ही सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंच गईं हैं। दोनों नेताओं के बीच बातचीत होने के बाद तय हो जाएगा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का विलय होगा या नहीं।