Site icon Navpradesh

Statement : भारत की बढ़ती जनसंख्या पर इस मंत्री ने दिया ऐसा बयान

Statement,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। भारत में जनसंख्या एक बहुत बड़ा मुद्दा है। जिसको लेकर सरकार चिंतित है और अब तो इस पर सरकार ने भी संज्ञान ले लिया है। भारत हमेशा जनसंख्या वृद्धि को लेकर चर्चा (Statement) में बना रहता है।

अब इस नागालैंड के एक मंत्री ने बयान दिया है। विश्व जनसंख्या दिवस पर नागालैंड के मंत्री ट्वीट पर कुछ ऐसा कह दिया। जिस पर लोग चुटकियां लेते हुए नजर (Statement) आ रहे हैं।

अब इस सवाल का एक बड़ा ही मजेदार जवाब नागालैंड से सामने आया है। नागालैंड सरकार में मंत्री तेमजेन इमना ने साफ कह दिया है कि अगर जनसंख्या पर काबू पाना है तो सिंगल (Statement) रहना चाहिए।

ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि “World Population Day के मौके पर बढ़ती जनसंख्या को लेकर हमे और ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए और बच्चे पैदा करने के दूसरे विकल्पों पर भी विचार करना चाहिए।अगर वो नहीं कर सकते हैं तो मेरी तरह सिंगल रहना चाहिए। हम साथ मिलकर सभी को अच्छा भविष्य देंगे। आप साथ आएं और मेरे साथ सिंगल रहने वाले आंदोलन में जुड़ जाएं।”

तेमजेन इमना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है। एक गंभीर मुद्दे पर उन्होंने जिस तरह से चुटीले अंदाज में अपनी बात रख दी है, हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। कई लोग ट्वीट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं, उनके मजाकियां अंदाज पर कायल हो रहे हैं।

Exit mobile version