रायपुर/नवप्रदेश। State in Charge : प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के सामने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। सैलजा के सामने विधायक और मंत्री की शिकायत करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी सुनवाई कहीं नहीं होती। बैठक के बाद जब प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, कांग्रेस में लोकतंत्र की खूबी यही है। यहां सबको खुलकर बोलने का मौका मिलता है, किसी को चुप नहीं कराया जाता, 100 काम होते हैं एक काम नहीं होता, इसका मतलब ये नहीं कहीं कोई नाराजगी है, हम सबकी सुन रहे हैं, सब से बात कर रहे हैं।
26 जनवरी से हाथ जोड़ो अभियान
वहीं बैठक की जानकारी देते हुए कुमारी शैलजा ने कहा (State in Charge) कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ने का काम हो रहा है। भारत जोड़ो के अगले चरण में हाथ जोड़ो अभियान चलेगा। 26 जनवरी से इसकी शुरुआत हो रही है। बैठक में इस पर चर्चा हुई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।
आरक्षण को लेकर समाज में फैलाई भ्रांतियां
वहीं आरक्षण के मुद्दे पर कुमारी शैलजा ने कहा कि इसे लेकर समाज में भ्रांतियां फैलाई गई है। इसे हम सब मिलकर दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने विधेयक पर अब तक हस्ताक्षर नहीं की हैं। राज्य की सरकार आरक्षण का लाभ देने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैबता दें कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सोमवार को राजीव भवन में प्रदेश कार्यसमिति और विभिन्न संगठनों, मोर्चा- प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा संगठन को मजबूत बनाने के लिए अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई । इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए थे।