Site icon Navpradesh

State Govt ko Letter : कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने लिखा पत्र…4 स्तरीय वेतनमान की मांग…देखें 8 बिंदुओं में रखी अपनी बात

Letter to State Govt: Staff Officer Federation wrote a letter… Demand for 4 level pay scale… See your point kept in 8 points

Letter to State Govt

रायपुर/नवप्रदेश। State Govt ko Letter : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने चार स्तरीय वेतनमान की मांग को लेकर पत्र लिखा है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को लिखे पत्र में फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने 8 बिंदुओं में अपनी बात रखी है।

कर्मचारियों को चार स्तरीय वेतनमान का लाभ देने के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री व घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन रहे टीएस सिंहदेव को पत्र लिखा है। वेतनमान सहित अन्य संदर्भों को लेकर सिंहदेव के साथ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल की इसी महीने सिंहदेव के साथ मुलाकात भी हुई है, जिसमें कई अहम मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई। चार स्तरीय वेतनमान को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि अभी प्रदेश में शासकीय कर्मचारियों को तीन स्तरीय वेतनमान मिलता है। लेकिन, राज्य के कर्मचारी को चार स्तरीय वेतनमान की मांग कर रहे हैं।

चार स्तरीय वेतनमान के संदर्भ में कहा गया है कि 8 साल, 16 साल, 24 साल और 30 साल की सेवा करने पर अलग-अलग स्तर का वेतनमान निर्धारित होना होता है। कमल वर्मा ने चर्चा में बताया कि अगर किसी कर्मचारी या अधिकारी का सेवाकाल में प्रमोशन नहीं होता है, तो चार स्तरीय वेतनमान के जरिये उनके आर्थिक नुकसान की भरपाई हो जायेगी। फेडरेशन के मुताबिक प्रदेश में कर्मचारियों को समय पर प्रमोशन का लाभ नहीं मिल पाता है। प्रमोशन में कई दफा ऐसी पेचिदगियां हो जाती है, कि पदोन्नति नहीं (State Govt ko Letter) मिल पाती। लिहाजा उन कर्मचारियों के लिए चार स्तरीय वेतनमान काफी लाभप्रद होगा।

8 बिंदुओं में लिखे पत्र

Exit mobile version