Site icon Navpradesh

सात आईएएएस के प्रभार में फेरबदल, एक का तबादला आदेश निरस्त

state government, tuesday, seven ias officers, charge, change, ias transfer, charge, order, cancel, navpradesh

chhattisgarh secretariat

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश सरकार (state government) ने मंगलवार (tuesday) को सात आईएएस अधिकारियों (seven ias officers) के प्रभार (charge) में फेरबदल (change) किया है। साथ ही एक आईएएस (ias) के तबादले (transfer) व प्रभार (charge) में परिवर्तन संबंधी आदेश (order) को निरस्त (cancel) कर दिया है।

सोनमणी बोरा (sonmani bora) को संसदीय कार्य विभाग के सचिव पद पर पदस्थ करते हुए राज्यपाल के सचिव का अतिरिक्त प्रभार (charge) दिया गया है। बोरा अब तक उच्च शिक्षा विभाग के सचिव होने के साथ ही व संस्कृति तथा पर्यटन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार (charge) संभाल रहे थे।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव व महिला एवं बाल कल्याण विभाग केे सचिव का अतिरिक्त प्रभार (charge) संभाल रहे परदेशी सिद्धार्थ कोमल को उनके वर्तमान कर्तव्य यथावत रखते हुए संस्कृति विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

खनिज साधन विभाग के विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) अन्बलगन पी. को पर्यटन विभाग केे विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) तथा संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार (charge) संभाल रहीं अलरमेलमंगलई डी को वर्तमान कर्तव्यों के साथ ही विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा विभाग का जिम्मा दिया गया है। संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, सीआर प्रसन्ना को विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

अग्रवाल अब कोरबा के अपर कलेक्टर

दुर्ग के अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल का तबादला (transfer) इसी पद पर कोरबा कर दिया गया है। जशपुर के सहायक कलेक्टर व बगीचा केे अनुविभागीय अधिकारी का तबादला कर उन्हें जिला पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही सरकार ने कबीरधाम के अपर कलेक्टर जीवन किशोर ध्रुव के संबंध में 29 सितंबर को जारी तबादला आदेश को भी निरस्त कर दिया है। उस आदेश में ध्रुव को जिला पंचायत, महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई थी।

Exit mobile version