Site icon Navpradesh

इन नौ डीएसपी को मिला प्रमोशन, बने एएसपी

state dsp, police officers, promotion, asp,

police cap

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (state) में उप पुलिस अधीक्षक (dsp) के पद पर कार्यरत 9 पुलिस अधिकारियों (police officers) को पदोन्नत (promotion) कर उन्हें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (asp)बनाया गया है। प्रमोशन पाने वाले इन अधिकारियों में सचिन देव शुक्ला, राजीव शर्मा, पीएस महिलाने, रमाशंकर द्विवेदी, कविलास टंडन, सविंद्र कुमार चौबे, राजकुमार मिंज, गजेंंद्र सिंह ठाकुर और जयप्रकाश नारायण सिंह का नाम है।

एडिशनल एसपी (asp) के पद पर की गई यह पदोन्नति (promotion) 31 जुलाई को हुई विभागीय छानबीय समिति की बैठक में समिति द्वारा की गई अनुशंसा के परिप्रेक्ष्य में किया गया है। यह पदोन्नति छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक सेवा भर्ती तथा पदोन्नति नियम 2005 के नियम 14 एवं 23 की अनुसूची 5 के प्रावधानों के तहत दी गई है।

Exit mobile version