Site icon Navpradesh

State Coal Scam : पढ़िए…कोर्ट ने सौम्या, रानू समेत IAS समीर बिश्नोई और सूर्यकांत की कितने दिन की रिमांड बढ़ाई

State Coal Scam :

State Coal Scam :

कोर्ट ने सौम्या-रानू को 2 दिन, समीर बिश्नोई और सूर्यकांत तिवारी को 10 जून तक EOW की रिमांड पर भेजा

रायपुर/नवप्रदेश। State Coal Scam : कोल घोटाले मामले में कोर्ट ने निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया और रानू साहू को 2 दिन की रिमांड पर EOW को सौंप दिया है। अब वे पांच जून तक ईओडब्ल्यू की हिरासत में रहेंगी। बाकी के आरोपी 10 जून तक जेल में रहेंगे।

Raipur District Court : कोयला घोटाला प्रकरण

कोल घोटाले मामले में कोर्ट ने निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया और रानू साहू को 2 दिन के रिमांड पर पांच जून तक EOW को सौंपा। वही निलंबित अधिकारी समीर बिश्नोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को 7 दिन की रिमांड पर 10 जून तक ईओडब्ल्यू को सोपा गया है।

State Coal Scam :

3 जून तक मिली थी रिमांड

दरसअल, पूर्व में कोयला घोटाले मामले में EOW रिमांड पर चल रहे आरोपियों को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। जिनमें निलंबित IAS रानू साहू और पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया, घोटाले के किंगपिन सूर्यकांत तिवारी और निलंबित IAS समीर विश्नोई 3 जून तक EOW की रिमांड पर थे। सूत्रों की मानें तो EOW की टीम ने चारो आरोपियों को साथ में बैठाकर पूछताछ की है। लेकिन घोटाले से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है। वही आज ईओडब्ल्यू कोर्ट फिर चारो अरोपियों को रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी।

Coal Levy Scam In CG :

EOW ने कोर्ट में पेश किया आवेदन

ईओडब्ल्यू की स्पेशल कोर्ट में पेश किए गए आवेदन में कहा गया है कि, सौम्या चौरसिया को सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार मनीष उपाध्याय और जय नामक व्यक्ति के जरिए 36 करोड़ पहुंचाए गए थे। यह पैसे अवैध लेवी से जरिए आए थे। वहीं निलंबित IAS रानू साहू ने कोल घोटाले के किंग-पिन सूर्यकांत और उनके साथियों के कोल कारोबारी एवं ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली करने में मदद की है। मदद के एवज में मिलने वाले पैसों से रानू ने अपने भाई पीयूष साहू के कई चल-अचल संपत्तियों अपने रिश्तेदार के नाम पर खरीदी है।

Soumya Chaurasia
Exit mobile version