Site icon Navpradesh

20 आईपीएस अफसरों की स्टार सेरेमनी, डीआईजी बने IG, SSP बने डीआईजी, 8 SP बने एसएसपी

Star ceremony of 20 IPS officers, DIG became IG, SSP became DIG, 8 became SP..

Star ceremony of 20 IPS officers in Chhattisgarh

रायपुर/नवप्रदेश। Star ceremony of 20 IPS officers in Chhattisgarh: प्रदेश के 20 आईपीएस असफरों के प्रमोशन का आदेश का 10 जनवरी को जारी हुआ था जिसका स्टार सेरेमनी का आज आयोजन किया गया था। प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा ने अफसरों को बधाई देते हुए वर्दी में स्टार और शेर लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। प्रमोशन हुए अफसरों में प्रदेश के 5 डीआईजी आईजी बने। इसी के साथ 7 एसएसपी डीआईजी बने। वहीं 8 एसपी पदोन्नत होकर एसएसपी बने।

ये अधिकारी डीआईजी से बने आईजी

ये अधिकारी एसएसपी से बने डीआईजी

ये अधिकारी एसपी से बने एसएसपी

Exit mobile version