रायपुर/नवप्रदेश। Star Campaigners Of BJP : भाजपा ने छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार करने वाले स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। प्रदेश के जिन नेताओं के टिकट काटे गए हैं ऐसे कई नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेज दी है। भाजपा के केंद्रीय कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची में छत्तीसगढ़ में प्रचार करने के लिए जिन 40 लोगों के नामों की सूची दी गई है।
उसमें पीएम मोदी भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ जैसे नाम शामिल हैं। वहीं राज्य से सीएम विष्णुदेव साय, अनेक मंत्री और नेतागण स्टार प्रचारक की भूमिका में होंगे।