Site icon Navpradesh

SSC लेगा ऑनलाइन परीक्षा, ये है आवेदन की अंतिम तिथि……

Staff Selection Commission will take online examination, this is the last date of application......

SSC

रायपुर/नवप्रदेश। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यार्थी 25 नवम्बर 2021 तक आयोग की वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 नवम्बर 2021 निर्धारित की गई है। यह परीक्षा आगामी वर्ष 2022 के माह जनवरी-फरवरी में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में ’ऑनलाइन’ (SSC) आयोजित की जाएगी।

अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 100 रूपए देय होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन भीम यूपीआई, नेट बैंकिंग, वीजा, मास्टर कार्ड, क्रेडिट का डेबिड कार्ड से किया जा सकता है। इसके अलावा भारतीय स्टेड बैंक की शाखाओं में एसबीआई चालान जनरेट करके भी शुल्क का भुगतान कर सकते है।

महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग व्यक्तियों और आरक्षण के लिए पात्र पूर्व सैनिकों (SSC) के संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। अधिक जानकारी के लिए आयोग की अधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन कर सकते है।

Exit mobile version