-पूछताछ में लिया टॉप 25 बॉलीवुड स्टार के नाम
-हो सकती है सभी से पूछताछ
मुंबई। सुशांत सिंह राजपुत केस (SSR case) में ड्रग ऐंगल (Drug angle) आने के बाद एनसीबी (ncb)ने लगातार तीन दिनों तक अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Actress Riya Chakraborty) से पुछताछ की जिसके बाद आज एनसीबी ने ड्रग मामले में रिया को गिरफ्तार (Riya arrested in drug case) कर लिया है।
बता दें कि रिया के भाई सोविक चक्रवर्ती को एनसीबी ने पहले गिरफ्तार कर कर लिया। सोविक और मिरांडा से लगातर पुछाताछ के बाद लगभग 8 लोगों की गिरफ्तार हो चुकी है और अब रिया चक्रवर्ती को भी एनसीबी ने ड्रग मामले में गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार रिया से ड्रग मामले में पुछताछ की गई तो उन्होंने बॉलीवुड के 25 टॉप एक्टरों के नाम लिए जिनसे अब पुछाताछ होने की आशंका है।