रायपुर/नवप्रदेश। SSP Inspection : त्यौहारी सीजन को देखते हुए आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अपने टीम के साथ राजधानी के सदर बाजार स्थित मुख्य सराफा बाजार का मुआयना किया। बीते दो माह से सराफा कारोबारियों के संस्थान में हो रही चोरी को देखते हुए सराफा संघ ने एसएसपी से निरिक्षण करने की गुहार लगाई थी।
रविवार को रायपुर के पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल कोतवाली चौक से सदर बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सदर बाज़ार स्थित सराफा कारोबारियों को हो रही दिक्क्तों के संबंध में चर्चा की। एसएसपी अग्रवाल सराफा बाजार का मुआयना करीब आधे घंटे तक की। निरीक्षण के दौरान एसएसपी के साथ रायपुर सराफा संघ के अध्यक्ष हरख मालू सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु करने की मांग
रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू के नेतृत्व में सराफा कारोबारियों ने मुख्य सराफा बाजार एवं शहर और आउटर में स्थित सभी सराफा बाजारों में दिन और रात में पेट्रोलिंग गश्त को बढ़ाने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने, साथ ही चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों (SSP Inspection) ने इस पर अधिनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु से रुप से बनाए रखने के निर्देश दिए। त्यौहारी सीजन को देखते हुए मुख्य सराफा बाजार, शहर और आउटर में स्थित सभी सराफा बाजारों में दिन और रात में पेट्रोलिंग गश्त को बढ़ाने और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग पुलिस अधिकारियों से की।
हटाया जाए बुढ़ातालाब से धरना स्थल
अध्यक्ष मालू ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि जिला प्रशासन ने हिन्द स्पोर्टिंग मैदान को धरना स्थल के रुप में घोषित किया हैं लेकिन इसके बाद भी बुढ़ातालाब के पास बने अस्थाई धरना स्थल में धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। बुढ़ातालाब तालाब धरना स्थल में अगर ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित हो जाती हैं तो पुलिस प्रशासन के द्वारा ट्रैफिक को सदर बाजार या तो मालवीय रोड की तरफ डायवर्ड कर दिया जाता है। इस कारण सदर बाजार में लंबा और घंटों ट्रैफिक जाम की स्थति निर्मित हो जाती है। ट्रैफिक जाम का फायदा उठाकर चोर और उठाईगिरी यहां घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
एसएसपी ने दिया सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन
सदर बाजार के एक छोर से दूसरे छोर तक उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारीयों के साथ निरिक्षण (SSP Inspection) किया। साथ ही एएसपी,सीएसपी और कोतवाली थाना प्रभारी को सराफा बाजार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने दिशा निर्देश दिया है। एसएसपी ने सराफा कारोबारियों को सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन देते हुए कहा कि सदर बाजार के सभी सराफा कारोबारियों के साथ ही यहां पर संचालित अन्य व्यावायिक संस्थाओं के संचालकों के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड की व्यवस्था करें ताकि चोरी और उठाईगिरी की घटनाओं को रोका जा सकें।
इससे पूर्व रायपुर सराफा एसोसिएशन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू, उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, प्रहलाद सोनी, अनिल कुचेरिया, मदन लाल अग्रवाल, भीकमचंद कोचर, धर्मचंद निमानी, अशोक कुमार मालू, गौतम चंद लोढ़ा, राजेश सेठिया, पवन सोनी, संतोष अग्रवाल, दीपक जैन, राकेश जैन, पंकज वेद, पंकज झावेरी, देवेंद्र सोनी, रविकांत नुक्कड़, प्रमित नियोगी अनिल बूरड विनय मालू सहित बड़ी संख्या में सराफा कारोबारी उपस्थित थे।