जूनियर इंजीनियर बनने की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अब वक्त की रफ्तार तेज़ हो चुकी है। SSC ने आवेदन की आखिरी तारीख 21 जुलाई तय की है, जो अब बस एक दिन दूर है।
SSC JE Application : अगर आपके दिल में भी इंजीनियर बनने की ख्वाहिश है, और आप SSC Junior Engineer 2025 के फॉर्म को लेकर अब तक सोच में हैं, तो अब देर मत करिए बाबू। कर्मचारी चयन आयोग कल यानी 21 जुलाई को आवेदन की आखिरी तारीख बंद करने वाला है।
इस भर्ती के तहत सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल ब्रांच के लिए 1,340 पदों पर नियुक्ति होनी है। आखिरी मौके पर भारी ट्रैफिक और सर्वर दिक्कतों से बचने के लिए अभी ssc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन भर दीजिए।
आवेदन कैसे करें? (Step by Step Process)
सबसे पहले जाएं ssc.gov.in
Home Page पर “Junior Engineer 2025” वाले लिंक पर क्लिक करें।
पहले खुद को रजिस्टर करें।
लॉगिन करें और फॉर्म भरें।
फीस भरें और सबमिट करें।
पेज डाउनलोड करें और एक कॉपी अपने पास रखें।
जरूरी तारीखें:
आवेदन शुरू: 30 जून
अंतिम तारीख: 21 जुलाई 2025
फीस भरने की डेडलाइन: 22 जुलाई (रात 11 बजे तक)
फॉर्म(SSC JE Application) करेक्शन विंडो: 1-2 अगस्त
CBT पेपर 1: 27 से 31 अक्टूबर 2025
पेपर 2: जनवरी-फरवरी 2026
बड़े होकर इंजीनियर(SSC JE Application) बनना है, ये सपना आपने बचपन में देखा था न? तो अब जब SSC ने आपको मौका दिया है, तो खुद से वादा कीजिए – फॉर्म आज ही भरूंगा!
हेल्पलाइन
अगर कोई भी दिक्कत हो रही है तो टोल-फ्री नंबर: 180 030 93063 पर कॉल कीजिए।