Site icon Navpradesh

श्रीलंका पर्यटकों के लिए सुरक्षित : सिरिसेना

कोलंबो  । श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने 21 अप्रैल को ईस्टर के दिन हुए सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद दूसरे देशों की ओर से अपने नागरिकों पर श्रीलंका की यात्रा के लिए लगाये गये प्रतिबंध को हटाने की अपील करते हुए कहा है कि दक्षिण एशियाई द्वीप में राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित कर दी गयी है और अब यहां की यात्रा करने में कोई खतरा नहीं है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गयी। सिरिसेना ने मंगलवार को राजनायिकों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों को श्रीलंकाई सुरक्षा बलों के आतंकवाद-रोधी अभियानों की प्रगति की जानकारी दी। राष्ट्रपति ने कहा कि हमलों में शामिल 95 फीसदी आतंकवादियों को हिरासत में ले लिया गया है। केवल दो या तीन संदिग्ध आतंकवादियों को नहीं पकड़ा जा सका है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विदेशी खुफिया एजेंसियों की मदद से आतंकवाद को जल्द पूरी तरह से खत्म किया जायेगा।
श्रीलंका पुलिस प्रमुख चन्दना विक्रमरत्ने ने मंगलवार को कहा था कि विस्फोटों के जिम्मेदारी सभी संदिग्ध हमलावरों और षडयंत्रकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन हमलों में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी।

Exit mobile version