नईदिल्ली । भारत श्रीलंका में गिरजाघरों में ईस्टर के पर्व पर हुए बम धमाकों के बाद स्थित पर पैनी नजऱ रखे हुए है और भारतीयों को किसी भी तरह की मदद के लिए हेल्पलाइन शुरू की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां ट्विटर पर कहा कि वह श्रीलंका में हुए बम विस्फोटों को लेकर कोलंबो में भारत के उच्चायुक्त के सतत संपर्क में हैं और सरकार वहां की स्थिति पर पैनी नजऱ रखे हुए है। कोलंबो और बट्टीकलोआ में हुए हमले के बाद भारतीय उच्चायोग ने हेल्पलाइन शुरू कर दी है और भारतीयों से किसी भी तरह की जानकारी या मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क करने की सलाह दी है।
ये नंबर इस प्रकार हैं :- +94777903082, +94777902082, +94772234176, +94112422788, +94112422789।