फ्रांस। Sport News : FIFA वर्ल्ड कप से ठीक पहले कतर विवादों में फंसता दिख रहा है। उसने जिनेदिन जिदान का वह स्टैच्यू प्रदर्शित करने की योजना बना रहा है, जिसमें फ्रांस के महान फुटबॉलर ने विपक्षी खिलाड़ी इटली के मार्को मातेराजी के सीने पर अपने सिर से वार किया था। इसके बाद 2006 विश्व कप फाइनल फ्रांस हार गया था।
जिनेदिन जिदान का हेडबट स्टैच्यू
जिदान की यह मूर्ति पांच मीटर (16 फीट) ऊंचे कांस्य की बनी हुई है। इसे 2013 में दोहा समुद्र तट पर चार सप्ताह से भी कम समय के लिए रखा गया था। दरअसल, उस वक्त विरोध के बाद इसे हटा लिया गया था। कतर संग्रहालय के प्रमुख शेखा अल-मायासा बिंत हमद बिन खलीफा अल थानी ने कहा- मूर्ति अब दोहा के नए अंतरराष्ट्रीय खेल संग्रहालय में “मानसिक स्वास्थ्य और तनाव से निपटने” पर उच्च स्तरीय खेल के प्रभाव पर एक प्रदर्शनी के केंद्र में होगी।
अल थानी ने कहा, ‘इसे फिर से स्थापित किया जा रहा है। जिदान कतर का बहुत अच्छे दोस्त हैं और वह अरब जगत के लिए एक महान आदर्श हैं। उन्होंने कहा- जिदान मूर्ति के साथ हम बड़े टूर्नामेंट के तहत एथलीटों पर तनाव और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से निपटने के महत्व के बारे में बहुत सारी बातें करेंगे।’ संग्रहालय के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 21 नवंबर को 2022 विश्व कप की शुरुआत तक प्रतिमा को फिर से प्रदर्शित किया जाएगा।
फिर हो सकता है बवाल
दरअसल, जिदान के इस स्टैच्यू (Sport News) से एक बार फिर विवाद हो सकता है। फ्रांस की यह कतई पंसद नहीं आएगा कि जिस वजह से वह विश्व कप हार गया था वह पल उसे 2022 विश्व कप में दिखाई दे। उस वक्त मातेराजी ने मैच में जिदान की बहन को लेकर कुछ ऐसी बातें कही थीं, जिसे महान फुटबॉलर सहन नहीं कर पाया था और सिर से वार कर दिया था। इसके बाद जिदान को मैच से बाहर कर दिया गया था।