Spiritual Meeting : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में परम पूज्य संत असंग देव जी ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने शॉल और श्रीफल भेंट कर पूज्य संत असंग देव जी का सम्मान किया तथा प्रदेश की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया।
संत असंग देव जी ने मुख्यमंत्री को गौमाता की प्रतिमा भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और पूज्य संत असंग देव जी के मध्य विभिन्न आध्यात्मिक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई (Spiritual Dialogue)।
संत ने कहा कि समाज में मानव मूल्यों और नैतिकता को बढ़ावा देना आवश्यक है (Spiritual Guidance)। मुख्यमंत्री ने संत के मार्गदर्शन से प्रदेश में सामाजिक और आध्यात्मिक विकास की दिशा में कदम बढ़ाने की बात कही (Spiritual Development)।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गुरु खुशवंत साहेब तथा बड़ी संख्या में संत असंग देव जी के अनुयायी उपस्थित थे (Devotees Presence)। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों पर भी विचार साझा किए (Cultural Exchange)।