नई दिल्ली। Spider-Man No Way Home : अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के बाद रिलीज हुईं बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेअसर रहीं, वहीं हॉलीवुड फिल्म स्पाइडरमैन- नो वे होम सिनेमाघरों में खूब दर्शक जुटा रही है। ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ का शानदार नेट कलेक्शन करने के बाद स्पाइडरमैन ने पहले सोमवार को अपनी पकड़ बनाकर रखी और 12 करोड़ से अधिक जमा किये।
स्पाइडरमैन- नो वे होम भारत में इस सीरीज की सबसे सफल फिल्म बनने के साथ टॉप ग्रॉसर्स में शामिल हो चुकी है। हालांकि, इस हफ्ते फिल्म के सामने चुनौतियां बढ़ने वाली हैं।
16 दिसम्बर गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई स्पाइडरमैन- नो वे होम ने 32.67 करोड़ की ओपनिंग ली थी। पैनडेमिक के बाद यह भारत में किसी फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग है। शुक्रवार को फिल्म ने 20.37 करोड़, शनिवार को 26.10 करोड़ और रविवार को 29.23 करोड़ का कारोबार करते हुए ओपनिंग वीकेंड में 108.37 करोड़ जमा कर लिये।
सोमवार को 12.10 करोड़ कलेक्शन के साथ स्पाइडरमैन नो वे होम (Spider-Man No Way Home) 5 दिनों में 120.47 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है। वहीं, फिल्म ने 154.15 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
इस हफ्ते द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस और 83 से टक्कर
दूसरे हफ्ते में स्पाइडरमैन- नो वे होम की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। बुधवार 22 दिसम्बर को हॉलीवुड की एक और ताकतवर फ्रेंचाइजी मैट्रिक्स की अगली फिल्म द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस रिलीज हो रही है। इस फिल्म में किआनु रीव्स के साथ प्रियंका चोपड़ा भी एक किरदार में नजर आएंगी।
भारत में वैसे तो मैट्रिक्स के चाहने वालों की तादाद कम नहीं है, लेकिन प्रियंका के होने की वजह से इस बार उत्सुकता बढ़ गयी है। यह उत्सुकता टिकट विंडो पर कलेक्शंस में तब्दील होती है या नहीं, यह रिलीज के बाद पता चलेगा।
स्पाइडरमैन के सामने असली चुनौती 24 दिसम्बर से शुरू होगी, जब 83 सिनेमाघरों में पहुंचेगी। कबीर खान निर्देशित 83 भारतीय क्रिकेट टीम की पहली विश्व कप जीत पर आधारित फिल्म है। रणवीर सिंह इस फिल्म में तत्कालीन कप्तान कपिल देव के किरदार में हैं। मंगलवार को हुई स्क्रीनिंग के बाद फिल्म को लेकर इंडस्ट्री के रुख काफी सकारात्मक है। ऐसे में 83 से बेहतरीन बिजनेस की उम्मीद की जा रही है।
अहम बात यह है कि दोनों ही फिल्में हिंदी के साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी रिलीज हो रही हैं, जिससे स्पाइडरमैन (Spider-Man No Way Home) की चुनौती पैन इंडिया बढ़ सकती है। हालांकि, तेलुगु सिनेमा की बहुभाषी फिल्म पुष्पा की रिलीज के बाद बावजूद स्पाइडरमैन- नो वे होम ने अपनी धमक कायम रखी है।