केंद्र ने 18-22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र, 5 बैठकें होंगी, शिवसेना नाराज़ कहा- गणेश चतुर्थी में सेशन बुलाना हिंदू भावनाओं का अपमान
रायपुर/नवप्रदेश। Special session of Parliament from 18-22 Sept : मोदी सरकार ने 18 सितंबर से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। इससे पहले संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चला था। केंद्र सरकार विशेष सत्र बुलाया है। इसमें कुल 5 बैठकें होंगी। इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के मार्फ़त लिहि इबारत से पता चली। उन्होंने गुरुवार (31 अगस्त) को सोशल मीडिया पर बताया- अमृत काल के बीच संसद में सार्थक चर्चा और बहस का इंतजार कर रहा हूं।
महंगाई, अडाणी-हिंडनबर्ग, मणिपुर हिंसा समेत चीन का नया मैप मामले पर विशेष सत्र के बुलाये जाने का कयास लगाया जा रहा है। इस विशेष सत्र पर शिवसेना ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। शिवसेना के नेता राज्यसभा सांसद और शिवसेना (उद्धव गुट) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने विशेष बैठक को हिंदू भावनाओं के खिलाफ बताया है।
बता दें कि सत्र भारत के सबसे महत्वपूर्ण त्योहार गणेश चतुर्थी के दौरान बुलाया जा रहा है। ऐसे में विशेषकर महाराष्ट्र के नेता खासकर शिवसेना खफा है। वैसे पिछले सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान राहुल समेत विपक्ष के तमाम नेता संसद हॉल से निकलकर बाहर चले गए थे।