STF, DRG, COBRA, CRPF के साथ हुई सार्थक चर्चा
बीजापुर/नवप्रदेश। Special Director General of Police : विशेष पुलिस महानिदेशक, नक्सल अभियान अशोक जुनेजा, अति पुलिस महानिदेशक नीतिन अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रकाश डी., पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुदंर राज पी बीते कल यानि सोमवार को दो दिवसीय प्रवास पर बीजापुर पहुंचे थे। जिला मुख्यालय में जिला पुलिस बल एवं CRPF के अधिकारियों के साथ सुरक्षा एवं विकास के मुद्दे पर चर्चा हुई।
प्रवास के दुसरे दिन यानि आज मंगलवार को विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल अभियान (Special Director General of Police) जुनेजा एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जिला मुख्यालय में डीआरजी की टीम और उनके कमाण्डरों से मिले उनसे चर्चा किये।
इस दौरान नक्सल विरोधी अभियान (Special Director General of Police) के प्रभावी व सफलता पूर्वक संचालन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। नक्सलियों के विरूद्ध प्रभावी अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विशेष पुलिस महानिदेशक द्वारा क्षेत्र की जनता का विश्वास हासिल करते हुए प्रभावी सूचना एकत्रित किये जाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि नक्सलियों (Special Director General of Police) के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने पर विशेष जोर दिया गया। तत्पश्चात कैम्प पेगड़ापल्ली, तर्रेम एवं नवीन कैम्प मोकुर का भ्रमण किये व केरिपु, कोबरा, डीआरजी, एसटीएफ व जिला बल के जवानों से मिले।