वाशिंगटन, ए.। कोरोना काल में अंतरिक्ष (space video of nasa) में एक अद्भुत घटना घटी है, जिसका वीडियो अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (nasa video of supernova) ने शेयर किया है। नासा (nasa video of supernova) के अनुसार पृथ्वी से करीब 7 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर स्थित SN 2018gv सुपरनोवा में स्फोट हुआ है।
पहले कभी नहीं देखा गया ऐसा वीडियो
इसके पहले विस्फोट का ऐसा कोई वीडियो नहीं देखा गया। किसी तारे के भयंकर विस्फोट होने पर उसे पार्नोवा कहते है और सुपरनोवा NGS 2525 गैलेक्सी में दिखा है।
ऐसा माना जाता है ऐसे ही एक विस्फोट के बाद पृथ्वी का जन्म हुआ होगा। नासा का कहना है कि इस विस्फोट के कारण सूर्य की तुलना में 5 अरब गुना ज्यादा प्रकाश दिखाई दिया।
ऐसा कहा जाता है कि यह अंतरिक्ष (space video of nasa) में यह विस्फोट इतना शक्तिशाली है कि ये आकाशगंगा का कई प्रकाश वर्ष आगे ले जा सकते हैं। इनसे निकलने वाला प्रकाश इतना तीव्र है कि आधा ब्रह्मांड भी पृथ्वी से ही दिखाई दे सकता है।