SP leaders demand Z plus security for Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी ने केन्द्रीय गृह मंत्री से मांग की है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को पूर्व में मिलने वाली जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाए। सपाईयों के मुताबिक वे लोकसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के नेता हैं। उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है।
इसलिए उनकी सुरक्षा बढ़ाई जाए। सरकार उनकी सुरक्षा बढ़ा भी देगी क्योंकि इस देश में जनता भले ही असुरक्षित रहे नेताओं की सुरक्षा निहायत जरूरी है। तभी तो लल्लू पंजू नेताओं को भी कोई न कोई सुरक्षा मिल जाती है। फिर अखिलेश यादव तो बहुत बड़े वाले नेता जी हैं। उन्हें तो एसपीजी सुरक्षा मिलनी चाहिए।