Site icon Navpradesh

SP Inspection : निरीक्षण के लिए निकली SP जब अचानक पहुंची बच्चों के बीच…?

SP Inspection: When the SP came out for inspection, suddenly reached among the children...?

SP Inspection

अच्छे वेशभूषा पहनने वाले जवानों को इनाम देने की घोषणा

सूरजपुर/नवप्रदेश। SP Inspection : एसपी भावना गुप्ता औचक निरीक्षण के लिए निकली थी। थाना-चौकी भ्रमण के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों को बिना मास्क के देख गाड़ी रूकवाई और बच्चों के बीच पहुंची। उन्होंने बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क वितरण कर बच्चों को चॉकलेट दिए। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों से चर्चा कर उन्हें मन लगाकर अच्छे से पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान बच्चों ने पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर प्रसन्न दिखे।

टर्न आउट किया चेक

एसपी (SP Inspection) ने थाना रामानुजनगर, प्रेमनगर, चौकी तारा एवं उमेश्वरपुर का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां पदस्थ अधिकारी व जवानों का टर्न आउट चेक किया एवं अच्छे वेशभूषा धारण करने वाले जवानों को इनाम दिए जाने की घोषणा की। एसपी ने थाना-चौकी का रिकार्ड का अवलोकन किया। खामियों को सामने खड़े होकर दुरूस्त कराया। थाना के सीसीटीएनएस कक्ष, शस्त्रागार व मालखाना को देखा। साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।

शुद्ध पेयजल की व्यवस्था

समस्या-शिकायत लेकर थाना आने वाले फरियादियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराने प्रभारियों (SP Inspection) को निर्देश दिए। थाना-चौकी में पदस्थ जवानों से उनकी समस्याओं को पूछा और उसका निराकरण किया। थाना में लंबित मामलों की जानकारी ली और जल्द निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में वृक्षारोपण कर सभी को औषधी एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण करने एवं उसकी नियमित देखभाल करने की हिदायत दी।

एसपी भावना गुप्ता (SP Inspection) ने थाना रामानुजनगर प्रांगण में वाहन चलाने को हेलमेट वितरण किया। उन्होंने सभी को गाड़ी चलाते समय जोखिम कम करने एवं दुर्घटना से बचने अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की समझाईश दी।

Exit mobile version