प्रदेश में 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। इस घोटाले में मुख्य आरोपी सौम्या चौरसिया को ED ने गिरफ्तार (Sowmya Chaurasia Arrest) कर लिया है। इससे पहले एजेंसी ने सौम्या को सम्मन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था।
पूछताछ के दौरान सौम्या चौरसिया से विस्तृत जानकारी ली गई और जांच में कई अहम दस्तावेज और सबूत प्राप्त हुए। आरोप है कि घोटाले के तहत विभिन्न राजस्व एवं लाइसेंस संबंधी प्रक्रियाओं में अनियमितता और लाखों करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई। ED ने जांच के आधार पर गिरफ्तारी की सिफारिश की और अधिकारी ने अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की।
सूत्रों के अनुसार, सौम्या चौरसिया (Sowmya Chaurasia Arrest) को कल सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह गिरफ्तारी शराब घोटाले की जांच में महत्वपूर्ण मोड़ मानी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि ED की कार्रवाई से आगामी दिनों में और भी बड़ी जानकारी सामने आने की संभावना है।

