Site icon Navpradesh

South Actor Bala Controversy : चार शादियों के बाद भी नहीं थमा विवाद…एक्टर बाला पर तीसरी पत्नी का गंभीर आरोप…अस्पताल से Video जारी

Serious allegations made by third wife on actor Bala, video released from hospital

South Actor Bala Controversy

साउथ एक्टर बाला पर तीसरी पत्नी एलिजाबेथ ने गंभीर आरोप लगाए, अस्पताल से वीडियो शेयर कर कहा- अगर मर गई तो बाला होंगे जिम्मेदार। निजी विवाद के बाद फिर चर्चाओं में आए अभिनेता।

चेन्नई, 17 जुलाई। South Actor Bala Controversy : साउथ फिल्मों के अभिनेता बाला एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह फिल्मों से नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी है। बाला की तीसरी पत्नी एलिजाबेथ उदयन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर कर अभिनेता पर धोखा, शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है। वीडियो में एलिजाबेथ अस्पताल के बिस्तर पर दिखाई दे रही हैं और उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है, तो इसके लिए केवल बाला जिम्मेदार होंगे।

वीडियो में एलिजाबेथ ने कहा, “मैं अब और सहन नहीं कर सकती। मुझे धमकियां मिल रही हैं, मेरे चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बाला अब कह रहे हैं कि उन्होंने मुझसे कभी शादी ही नहीं की, जबकि उन्होंने सबके सामने मुझे पत्नी के रूप में पेश किया (South Actor Bala Controversy)था।” एलिजाबेथ का यह वीडियो सामने आने के बाद बाला ने सफाई देते हुए कहा कि वह अब अपनी पत्नी कोकिला के साथ खुश हैं और किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।

बाला का कहना है कि एलिजाबेथ जो भी आरोप लगा रही हैं, वे बेबुनियाद हैं। “मैं किसी से भी झगड़ा नहीं करता और न ही परेशान करता हूं। कोर्ट ने दोनों पक्षों को बयान देने से मना किया है, लेकिन एलिजाबेथ लगातार नियम तोड़ रही हैं,” बाला ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा।

गौरतलब है कि बाला की अब तक चार शादियां हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने सार्वजनिक रूप से सिर्फ दो ही शादियों को स्वीकारा (South Actor Bala Controversy)है। पहली शादी 2008 में चंदना सदाशिव से, दूसरी कोकिला से। जबकि एलिजाबेथ और अमृता सुरेश से उनके रिश्तों को वे शादी मानने से इनकार करते रहे हैं।

Exit mobile version