Sonu Sood Summoned : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 1xBet अवैध बेटिंग ऐप मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है। सोनू सूद को आगामी 24 सितम्बर को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, यह मामला तेजी से आगे बढ़ रहा है और जांच एजेंसी कई स्तरों पर छानबीन कर रही है। बेटिंग ऐप से जुड़े विज्ञापन और प्रमोशन में शामिल नामचीन चेहरों को अब एक-एक कर तलब किया जा रहा है।
जांच के घेरे में ये सितारे भी
इस केस में सिर्फ सोनू सूद ही नहीं, बल्कि कई और बड़े नाम जांच एजेंसियों (Sonu Sood Summoned) की रडार पर हैं।
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला
सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना
एजेंसी के अनुसार, इन सभी से उनके प्रचार और प्रायोजन गतिविधियों के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों का बयान
ईडी अधिकारियों ने खुलासा किया कि ये प्लेटफॉर्म्स विज्ञापन अभियानों में 1xBat और 1xBat Sporting Lines जैसे छद्म नामों का उपयोग करते थे। विज्ञापनों में दिए गए QR कोड सीधे उपयोगकर्ताओं को बेटिंग साइट्स पर ले जाते थे, जो भारतीय कानून के तहत पूरी तरह अवैध है।
सोनू सूद का फिल्मी सफर और मौजूदा व्यस्तता
52 वर्षीय सोनू सूद हाल ही में एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘माधा गज राजा’ में नजर (Sonu Sood Summoned) आए थे। इससे पहले वे जैकलीन फर्नांडीज के साथ अपनी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म ‘फतेह’ लेकर आए थे, जिसमें दिव्येंदु भट्टाचार्य और विजय राज जैसे कलाकार भी शामिल थे। यह फिल्म JioHotstar पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्मों के अलावा सोनू सूद सामाजिक कार्यों को लेकर भी चर्चाओं में रहते हैं। इन दिनों वे पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद में सक्रिय हैं।