नई दिल्ली/ए.। सोनिया गांधी (sonia gandi to continues as interim congress president) ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस कार्यसमिति की सोमवार को हुई लंबी बैठक के बाद यही फैसला लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव की की प्रक्रिया तय होने व इसके संपन्न होने तक सोनिया (sonia gandhi to continue as interim congress president) गांधी ही अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी।
सीडब्ल्यूसी (cwc meeting) की बैठक में सोनिया गांधी को अगले एक साल तक अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर रजामंदी हुई। बता दें कि सोमवार को सीडब्ल्यूसी (cwc meeting) की बैठक में नेतृत्व परिवतर्न को लेकर 23 कांग्रेस नेताओंं द्वारा लिखी गई चिट्ठी को लेकर गहमागहमी का माहौल रहा। राहुल गांधी की कुछ कांग्रेस नेताओं व कांग्रेस नेताओं की राहुल गांधी की नाराजगी की भी खबरें आईं। लेकिन बाद वह माहौल शांत हो गया।