Site icon Navpradesh

सोनिया गांधी ने CWC की बैठक में कहा- चुनाव परिणामों में पार्टी का प्रदर्शन खराब,… पार्टी में हो सकते है बदलाव…

Sonia Gandhi said in the CWC meeting, - the party's performance in the election results is poor,…. There can be changes,

cwc meeting sonia gandhi

नई दिल्ली। CWC meeting: हाल ही में पांच विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित हुए है । उपचुनावों के परिणाम भी घोषित किए गए। इसमें कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था। खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सदस्यों से बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की है।

उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव परिणाम बताते हैं कि कांग्रेस को सुधारों की आवश्यकता है। असम और केरल में फिर से सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही कांग्रेस को फिर से हार मिली है। हमें इस गंभीर स्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता है। यह कहना सही है कि हम बहुत निराश हैं। इस बार, उन्होंने चुनाव में हार की जांच के लिए एक टीम बनाने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने यह भी कहा कि उनसे तत्काल रिपोर्ट ली जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, हमें यह समझने की जरूरत है कि हम केरल और असम में मौजूदा सरकार को हराने में क्यों विफल रहे और हमने बंगाल में खाता क्यों नहीं खोला। जब हम 2 जनवरी को मिले तो हमने तय किया था कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव जून के मध्य तक पूरा हो जाएगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने चुनाव कार्यक्रम तय किया था। सूत्रों के हवाले से कहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

Exit mobile version