Site icon Navpradesh

Sonali Death Case : सोनाली डेथ केस की होगी CBI जांच, गोवा सीएम ने कहा – नहीं है कोई आपत्ति

Sonali Death Case,
गोवा, नवप्रदेश। सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने आज 3 आरोपियों को मापुसा कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इनमें कर्ली क्लब के ऑनर एडविन नुनेस, ड्रग्स पेडलर दत्ताप्रसाद गोआंकरी और रामा मांदरेकर शामिल (Sonali Death Case) हैं। 

अंजुना थाना पुलिस की ओर से एपीपी श्रुति बोडके पेश हुईं। इससे पहले अदालत ने सोनाली फोगाट के पीएम सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया था। 

इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि सभी औपचारिकताओं के बाद अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले को आज सीबीाई को सौंप देंगे। सरकार को इसमें कोई आपत्ति नहीं है। 

मामले को सीबीआई को सौंपे जाने की खबरों के बीच सोनाली के परिवार की ओर से प्रतिक्रिया आई है। हिसार से रिंकू ढाका ने कहा है कि केस को सीबीआई को सौंपे जाने से हम खुश हैं। कम से कम अब हमें न्याय मिल (Sonali Death Case) जाएगा। 

बता दें कि शनिवार को बीजेपी नेता सोनाली के घरवालों ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की थी। उन्होंने मांग की थी इस सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) से कराई जाए।

इसको लेकर सीएम खट्टर की ओर से परिवार को आश्वासन भी दिया गया था। कहा गया था कि हरियाणा सरकार गोवा सरकार (Sonali Death Case) को चिट्ठी लिखेगी।

सोनाली फोगाट की मौत के मामले में जिस 5वें आरोपी रामा मांदरेकर की गिरफ्तारी हुई थी, उसने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किए गए दत्ता प्रसाद को ड्रग्स सप्लाई करता था, जिसने सुधीर सांगवान को ड्रग्स बेचा था।

कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के आरोपों के बाद सुधीर और सुखबिंदर को गिरफ्तार किया था। सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे थे। दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान थे। 

गोवा पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किया है, जिसमें सुधीर बोटल से सोनाली को कुछ पिलाता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन टिक टॉक स्टार बार-बार उसे रोक रही हैं, वे वो पदार्थ पीने से बच रही हैं।

अब पुलिस को शक है कि ये पदार्थ MDMA ड्रग है जो सोनाली को दिया जा रहा है। इस बात की पुष्टि करने के लिए केमिकल जांच करवाने की बात कही जा रही है।

सोनाली फोगाट डेथ केस में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। इसमें खुलासा हुआ है कि ड्रग पेडलर ने सुखविंदर को होटल में MDMA दिया था। सुखविंदर ने ड्रग्स को टॉयलेट में छिपाया था। पुलिस ने 2 ग्राम ड्र्ग्स बरामद कर ली है।

Exit mobile version