लखनऊ/ए.। संपत्ति से जुड़ा कानून एक मां की बेटे (son kill his mother) द्वारा हत्या की वजह बन गया। एक बेटे (son kill his mother) ने अपनी मां की हत्या कर सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि मां अपनी बेटी को संपत्ति (property dispute) में बराबरी का हिस्सा देना चाहती थी।
मामला उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद (gaziabad murder on property dispute) के मोदीनगर इलाके का है। गाजियाबाद (gaziabad murder on property dispute) के मोदीनगर निवासी हरेंद्र ने अपने एक साथ के साथ मिलकर अपनी मां पर गोली दाग कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी हतेंद्र व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हतेंद्र व उसका भाई अपनी मां के साथ मोदीनगर में रहते थे। कुछ दिन पहले उनकी बहन अनिता भी मायके आई थी। हतेंद्र की मां अपनी बेटी अनिता को संपत्ति (property distpute) में बराबर का हिस्सेदार बनाना चाहती थी। यह बात हतेंद्र को नागवार गुजरी और वह शुक्रवार की शाम को बंदूक लेकर घर आया अपनी मां को धक्का दिया व उस पर गोली दाग दी। बता दें कि देश के कानून के मुताबिक बेटी भी अपने मां-पिता की संपत्ति में बराबरी की हकदार है।