Son is better than father: इसे कहते हैं बेटे बाप से बढ़के लालू जब सत्ता में थे तो आईपीएस अफसरों से खैनी बनवाते थे। उनका लाल वर्दी धारी पुलिस कर्मचारी को अपने बेसुरे गाने पर नचाता है। सार्वजनिक रूप से धमकाता है कि अगर सिपाही ने उनके आदेश पर नाच कर नहीं दिखाया तो उसे निलंबित करा दिया जाएगा।
मरता क्या नहीं करता बेचारा ठुमके लगाने लगा। नतीजतन पुलिस महकमें में उसे निलंबित कर दिया। पुलिस के आला अफसरों में इतनी हिम्मत नहीं है कि वर्दी धारी सिपाही का अपमान करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में तेज प्रताप यादव पर कार्यवाही कर पायें।