Site icon Navpradesh

Solar Energy : अब सौर ऊर्जा से सस्ती दरों पर मिलेगी बिजली…कैसे ?

Solar Energy: Now electricity will be available at cheaper rates from solar energy...how?

Solar Energy

घरेलू व अन्य उपभोक्ताओं से मांगे आवेदन, नेट मीटरिंग का मिलेगा पूरा लाभ

रायपुर/नवप्रदेश। Solar Energy : लोगों को अब सौर उर्जा से विद्युत सस्ती दरों पर उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए क्रेडा विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ घरेलू एवं अन्य उपभोक्ता उठा सकते है। आयोग द्वारा जारी विनियम अनुसार घरेलू एवं अन्य उपभोक्ता अपने अनुबंध भार के अनुसार क्षमता का ग्रिड कनेक्टेड सौर संयंत्र की स्थापना कर सकते है।

केंद्रीय अनुदान 40% तक दिया जाएगा

एक तरफ जहां बिजली यूनिट के रेट में बढ़ोतरी से आम जनता का बजट गड़बड़ा गया, वहीं क्रेडा (Solar Energy) द्वारा दी गई छूट ने उन्हें राहत देने का काम किया। क्रेडा विभाग की इस योजना से घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 1 से 10 किलोवाट क्षमता तक के ग्रिड कनेक्टेड सौर संयंत्र की स्थापना पर बड़ी छूट देने जा रही है। इसमें नियमानुसार स्थापना लागत का 20 से 40 प्रतिशत तक केन्द्रीय अनुदान दिया जाएगा।

नेट मीटरिंग का मिलेगा पूरा लाभ

ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा माह अक्टूबर 2019 में ग्रिड इंटरैक्टिव विकेन्द्रित नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोत विनियम-2019 जारी किया गया है। इसके तहत उपभोक्ताओं द्वारा सौर संयंत्र स्थापना उपरांत ग्रिड में प्रवाहित विद्युत का नेट मीटरिंग प्रणाली पर समायोजन का प्रावधान किया गया है। नियामक आयोग द्वारा वर्ष 2020-21 में घरेलू उपभोक्ताओं हेतु निर्धारित विद्युत दरों में स्थिर प्रभार विद्युत खपत आधारित होने के कारण घरेलू उपभोक्ताओं को ग्रिड कनेक्टेड सौर संयंत्र स्थापना पर नेट मीटरिंग प्रणाली के तहत विद्युत देयक में अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा था।

20 से 40 रुपये प्रति किलोवाट की दर से तय

घरेलू उपभोक्तओ की मांग अनुसार क्रेडा द्वारा आयोग के समक्ष वर्तमान टेरिफ स्ट्रक्चर (Solar Energy) में अन्य राज्यों में प्रचलित विद्युत दरों अनुसार संशोधन हेतु अनुरोध किया गया था। जिससे ग्रिड कनेक्टेड सौर संयंत्र पर उपभोक्ताओ को नेट मीटरिंग का संपूर्ण लाभ मिल सके। नियामक आयोग द्वारा इस पर विचार करते हुए संशोधन कर वर्ष 2021-22 हेतु विद्युत दरों में घरेलू श्रेणी हेतु विद्युत दरों में स्थिर प्रभार को अनुबंध भार अनुसार राशि 20 से 40 रूपये प्रति किलोवॉट के दर से निर्धारित किया गया है। जिसके फलस्वरूप उपभोक्ताओं को ग्रिड कनेक्टेड सौर संयंत्र स्थापना पर नेट मीटरिंग का संपूर्ण लाभ मिल सकेगा।

यहां करें आवेदन

ग्रिड कनेक्टेड सौर संयंत्र स्थापना के लिए इच्छुक घरेलू एवं अन्य उपभोक्ता छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के मोर बिजली एप या www.cspdcl.co.in या www.creda.co.in के वेब पोर्टल पर रूफ टॉप ग्रिड कनेक्टेड सौर संयंत्र स्थापना हेतु आवेदन कर सकते है।

Exit mobile version