गुवाहाटी/नई दिल्ली/ ए.। सूर्य ग्रहण (solar eclipse) के दिन रविवार को पूर्वोत्तर भारत (india) के कई राज्यों में रविवार को भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए। असम के गुवाहाटी समेत मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो महीने से लगातार भूकंप के हल्के झटके लग रहे हैं। इससे लोगों में दहशत फैल रही है। एक्सपट्र्स कहते हैं कि इन्हें हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। ये किसी बड़े भूकंप का संकेत हो सकते हैं।
सूर्य ग्रहणण (solar eclipse) के दिन देश (india) में आए इस भूकंप (earthquake) की तिव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 दर्ज की गई है। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है। भूकंप का केंद्र मिजोरम की राजधानी आइजोल शहर था। आइजोल के 25 किमी उत्तर-पूर्व में भूकंप का केंद्र बताया गया है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की ओर से कहा गया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 35 किमी नीचे था। इससे पहले इसी साल 8 फरवरी को असम में रिक्टर स्केल पर 5 की तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। भूकंप के झटके असम, मेघालय, अरुणाचल समेत अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भी महसूस किए गए थे। भूकंप का केंद्र मेघालय के तुरा से 100 किमी उत्तर-पूर्व की ओर था।