Site icon Navpradesh

Sohaib Akhtar : शोएब अख्तर का बयान हो रहा वायरल, आईपीएल में बैन को लेकर कही ये बात

Sohaib Akhtar,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। आईपीएल 2022 में एक से एक धुरंधर अपना कमाल दिखा रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के एक्स कैप्टन (Sohaib Akhtar) का एक बयान बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। मुंबई में आतंकियों के हमले के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में बैन कर दिया गया था। हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटर्स समय-समय पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने देने की मांग करते रहे हैं।

अब इस फहरिस्त में शोएब अख्तर (Sohaib Akhtar)  भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी मौजूदा लीग का हिस्सा होते तो अब तक आईपीएल में उनका बोलबाला होता। शोएब अख्तर ने कहा कि अगर पाकिस्तान के खिलाड़ी अभी आईपीएल में खेल रहे होते तो ये 6 क्रिकेटर आईपीएल के टॉप खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल होते।

ये खिलाड़ी हैं- शोएब मलिक, अजहर अली, आसिफ अली, मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी। अख्तर का मानना है कि अगर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आईपीएल ऑक्शन (Sohaib Akhtar) में होते तो मुंबई इंडियंस उन्हें सबसे ज्यादा दाम में खरीदती और वह लीग के टॉप खिलाड़ी होते। बाबर लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बनते।

उन्होंने कहा शाहीन को दिल्ली कैपिटल्स टीम से समर्थन मिलता, लेकिन वह किसी भी टीम के लिए कीमती साबित हो सकते हैं। रिजवान को लेकर कहा कि- रिजवान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में फिट बैठते। विराट कोहली को एक टीम मैन की जरूरत थी और रिजवान वैसे ही इंसान हैं।

उन्होंने आगे कहा कि शोएब मलिक को लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम खरीद सकती थी। वहीं, बिग हिटर आसिफ अली कोलकाता की टीम में होते और वह आंद्रे रसेल को प्लेइंग-11 में जगह बनाने के लिए कड़ी टक्कर दे सकते हैं। अजहर अली को लेकर अख्तर ने कहा कि वह राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हो सकते थे।

Exit mobile version