-अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी को चुनौती दी
रायबरेली। smriti irani: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी लगातार अमेठी और रायबरेली में चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं और अपने आक्रामक अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला कर रही हैं। प्रियंका ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुद्दों पर नहीं बोलते हैं। अब इस पर अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए चुनौती दी है। कांग्रेस खुद मुद्दों से भाग रही है। कहते हैं इससे आपको पता चल जाएगा कि किसी में कितनी हिम्मत है।
प्रियंका गांधी के बयान पर स्मृति ईरानी (smriti irani) ने खुली चुनौती देते हुए कहा, ‘आज मेरी आप सभी को चुनौती है… आप अपना चैनल तय करें, अपना एंकर तय करें… मुद्दा तय करें… जगह तय करें.. .तारीख तय करो… .दोनों भाई-बहन एक तरफ और बीजेपी के एक प्रवक्ता दूसरी तरफ… दूध का दूध, पानी का पानी, पता चल जाएगा कि कितना दम है।
कांग्रेस पार्टी खुद मुद्दों से भाग रही है। हिम्मत है तो मुद्दों पर बात करो, चैनल बताओ, रिपोर्टर बताओ… जगह बताओ… तारीख बताओ… मुद्दा बताओ। हमारी पार्टी से सुधांशु त्रिवेदी जी ही काफी हैं। दोनों भाई और एक तरफ बहनें तो दूसरी तरफ त्रिवेदी जी ने हमला बोलते हुए कहा है कि सबको सब समझ आ जाएगा।
जब से प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में रायबरेली और अमेठी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू किया है, तब से यहां की राजनीति गरमा गई है। ओबीसी आरक्षण में मुसलमानों को आरक्षण देने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर लोगों को गुमराह करने के लिए झूठ बोलने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से महंगाई, रोजगार और गरीबी जैसे मुद्दों पर चर्चा करने की चुनौती दी गई है।