नई दिल्ली/नवप्रदेश। Smoke in Flight Breaking : एयर इंडिया एक्सप्रेस की मस्कट से कोचीन तक की फ्लाइट को विमान में धुआं दिखने के बाद रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442 मस्कट से कोचीन के लिए उड़ान भरने वाली थी, तभी फ्लाइट में धुआं दिखने लगा। इसके बाद टेक ऑफ रद्द कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के पीछे खड़े विमान द्वारा धुआं (Smoke in Flight Breaking) निकलने की शिकायत की गई। इसके बाद टेक ऑफ को टाल दिया गया। हादसे के वक्त विमान में 147 यात्री और क्रू मेंबर्स मौजूद थे, हालांकि, सभी सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक, उड़ान में 141 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। सभी सुरक्षित हैं। वहीं, इंजीनियर्स की टीम विमान की जांच कर रही है। इस घटना के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था कर रहा, ताकि यात्रियों को मस्कट से कोचीन लाया जा सके।